India has struggled to find a suitable No.4 ever since Yuvraj Singh retired from cricket from | The Hindu https://ift.tt/gQTYZn4
नई दिल्ली दुनिया के ऑलटाइम ग्रेट फील्डरों में शुमार साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर आज (27 जुलाई) 50 साल के हो गए। रोड्स के नाम फील्डिंग का एक ऐसा रेकॉर्ड दर्ज है जिसे शायद ही कोई क्रिकेटर तोड़ पाएगा। उनका पूरा नाम जोनाथन नील रोड्स है जिनका जन्म साउथ अफ्रीका के नातल प्रांत में हुआ था। फरवरी 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोड्स का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ नवंबर 1992 में किया था। वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। बिना खेले ही मैन ऑफ द मैच रोड्स ने एक क्रिकेट मैच में बिना खेले ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। रोड्स को उस फर्स्ट क्लास मैच में अपनी टीम के एक प्लेयर की जगह सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया। रोड्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और मैच में 7 बल्लेबाजों के कैच लपके। इसी को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पढ़ें, बेस्ट रन आउट ऑफ ऑल टाइम रोड्स के नाम बेस्ट रन आउट ऑफ ऑल टाइम का खिताब भी है, जो उन्होंने 1992 के वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किया था। उस मैच में रोड्स ने पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक को रन आउट किया था। यह रन आउट हमेशा याद रखा जाता है जो रोड्स ने तेज दौड़कर और फिर हवा में विकेट की तरफ उछलकर इंजमाम को पविलियन की राह दिखा दी थी। कैच का वर्ल्ड रेकॉर्ड जोंटी के नाम एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड है जिन्होंने साल 1993 के एक मैच में 5 कैच पकड़े थे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में यह मैच खेला गया था। क्रिकेट इतिहास में यह ऐसा रेकॉर्ड है, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया। रोड्स ने विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर फील्डर पांच कैच पकड़े थे। पढ़ें, ऐसा रहा करियरजोंटी ने करियर में 52 टेस्ट और 245 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3 शतक, 17 अर्धशतकों के दम पर 2532 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 5935 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 33 अर्धशतक हैं। भारत से है काफी प्यार रोड्स को भारत से काफी प्यार है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बेटी का नाम इंडिया है। वह अकसर भारत दौरे पर रहते हैं और देश के कई राज्य घूम चुके हैं।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2Mp8HUe
Comments
Post a Comment
Please do not Enter any Spam Link in Comment Box