India has struggled to find a suitable No.4 ever since Yuvraj Singh retired from cricket from | The Hindu https://ift.tt/gQTYZn4
देबाशीष कोनार, कोलकाता बांग्लादेशी टीम को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज तो गंवानी ही पड़ी लेकिन उसके एक क्रिकेटर को घर वापसी भी 'महंगी' पड़ी। बांग्लादेशी टीम के क्रिकेटर को कोलकाता से घर रवानगी से पहले 21 हजार 600 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ा। भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हसन बांग्लादेशी टीम के रिजर्व ओपनर थे। बांग्लादेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया सोमवार को ढाका रवानगी के समय उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। उनके पास वैध वीजा नहीं था। बुधवार को उन्हें ढाका स्थित भारतीय हाई कमिशन द्वारा वैध वीजा जारी किया गया। बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का पहला दल रविवार को ही रवाना हो गया था। टीम के बाकी सदस्य जिनमें हसन भी शामिल थे सोमवार सुबह फ्लाइट पकड़ने कोलकाता के हवाई अड्डे पहुंचे। हालांकि अधिकारियों ने बोर्डिंग पास जारी करते हुए देखा कि हसन का वैध वीजा केवल रविवार रात ही मान्य था। उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई और इस वजह से उन्हें शहर में ही रुकना पड़ा। टीम को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में भारत के हाथों तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा था। ईडन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। न तो हसन ने खुद और न ही टीम ने यह ध्यान दिया कि उनका वीजा रविवार रात को ही समाप्त हो रहा है, इसलिए इसे बढ़वाने के लिए कोई जरूरी कदम भी नहीं उठाया गया। हसन को इस वजह से 21, 600 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ा।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/34un1Bd
Comments
Post a Comment
Please do not Enter any Spam Link in Comment Box