India has struggled to find a suitable No.4 ever since Yuvraj Singh retired from cricket from | The Hindu https://ift.tt/gQTYZn4
नई दिल्ली पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान (Babar Azam) का बल्ला जब बोलता है तो फिर रुकता नहीं है। बाबर आजम के आंकड़ें बताते हैं कि वो कितने शानदार बल्लेबाज होते जा रहे हैं। मैनचेस्टर में इंग्लैंड (EngvsPak) के खिलाफ दूसरे टी-20 ( T20 Records) में बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक ठोका। बाबर आजम ने 44 गेंदों में 7 चौकों की मदद से शानदार 56 रन बनाए। बाबर आजम ने एक मामले में उन्होंने () को पछाड़ दिया। बाबर की शानदार पारीबाबर आजम (Babar Azam) ने मैनचेस्टर टी20 (Manchestar T20) में 56 रनों की पारी खेलते ही सबसे ज्यादा टी20 औसत के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया। जिन बल्लेबाजों ने कम से कम 500 टी-20 रन बनाए हैं, उनमें बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 50.90 हो गया है और विराट कोहली की बैटिंग एवरेज 50.80 है। विराट कोहली की बराबरीबल्लेबाजी के औसत में बाबर (Babar Azam) आगे निकले लेकिन सबसे तेजी से 1500 रन पूरे करने के मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की। बाबर आजम ने 39वीं टी-20 पारी में अपने 1500 रन पूरे किये। विराट कोहली (Virat Kohli) और एरॉन फिंच ने भी 39-39 पारियों में 1500 रन पूरे किये थे। यहां पर भी की बराबरीवैसे बाबर आजम सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट फॉर्मेट में भी विराट कोहली की बराबरी पर चल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड टी20 सीरीज में बाबर ने 2000 टेस्ट रन पूरे किये थे। ये कारनामा उन्होंने महज 53 पारियों में किया था। विराट कोहली ने भी अपने 2000 टेस्ट रन 53 पारियों में ही पूरे किये थे। रोमांचक रहा मुकाबलाइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हो रहे दूसरा टी-20 मैंच काफी रोमांचक रहा। हाईस्कोरिंग मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। टॉम बैंटन (20) और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (44) के विकेट गिरने के बाद मलान और मॉर्गन टीम को जीत के करीब ले गए। मलान 54 रन बनाकर नाबाद लौटे।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3b9vyxH
Comments
Post a Comment
Please do not Enter any Spam Link in Comment Box